Rajasthan University Form Last Date 2022: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें आवेदन

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा बीए,बीएससी, बीकॉम आदि सभी विषयों के लिए मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन कराने हेतु आवेदन पत्र 9 नवंबर 2022 से भरने शुरू किए जा चुके है। सभी छात्र छात्राएं अपना फॉर्म अंतिम तिथि से पहले भर ले ताकि विलंब शुल्क का भुगतान ना करना पड़े। Rajasthan University Form Last Date 2022 के अनुसार सभी पाट्यक्रमो के लिए स्नातकोत्तर समस्त 1 वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा के लिए बिना विलंब शुल्क 24 नवम्बर तक फॉर्म भर सकते हैं।

Rajasthan University Form Last Date 2022

Uniraj Admission Last Date

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा नवंबर माह में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार सभी विद्यार्थियों को फॉर्म भरने की तिथि, अंतिम तिथि व भुगतान शुल्क की जानकारी दी गई है। जो छात्र छात्राएं राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराना चाहते है वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गई है। राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan University Exam Form 2022-23 Date

वे छात्र छात्राएं जो राजस्थान यूनिवर्सिटी की एग्जाम संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। नीट कट ऑफ गई 620 अंको पर, यहां देखें 

Rajasthan University Admission Form 2022-23

जो विद्यार्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के किसी भी पाट्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते है वे आवेदन की अंतिम तिथि से अर्थात 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ताकि विद्यार्थी विलंब शुल्क से बच सके। सभी स्टूडेंट्स अपना ऑनलाइन आवेदन univraj.org पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। एडमिशन फॉर्म भरने के बाद सभी विद्यार्थियों को फॉर्म की हार्डकॉपी अपने हस्ताक्षर के साथ कॉलेज में जमा कराना होगा।

Uniraj Admission Last Date 2022-23

पाठ्यक्रम/SubjectForm Dateविलंब शुल्क 100/- सहितविलंब शुल्क 500/- सहित
बी.ए. बी.एस.सी. एवं बी.कॉम (पास/ ऑनर्स कोर्स), बी.ए. (डीफ / डम्ब ). स्वयंपाठी नियमित एवं पूर्वछात्र बी.एस.सी. (होम साईंस बायोटेक) बी.सी.ए. बी.बी.ए. (वार्षिक पद्धति) बी.पी.ए./ विज्यूअलआर्टस् / बी.म्यूजिक / बी. डिजाईन (पार्ट-द्वितीय / तृतीय / चतुर्थ)09.11.2022 से 07.12.2022Update SoonUpdate Soon
समस्त एकवर्षीय सर्टीफिकेट, डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान / एम.आई.बी/ एम.कॉम. ईन एच.आर.एम. (पार्ट-1/ 11) के परीक्षार्थी09.11.2022 से 07.12.2022Update SoonUpdate Soon
समस्त स्नातकोत्तर (उत्तरार्द्धवार्षिक पद्धति) नियमित, पूर्वछात्र एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी09.11.2022 से 07.12.2022Update SoonUpdate Soon
बी.ए./बी.एस.सी. (एडिशनल) एड-ऑन कोर्सेज तथा मॉडर्न यूरोपियन लेंग्वेजेज (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा)09.11.2022 से 07.12.2022Update SoonUpdate Soon

Rajasthan University BA Admission Last Date

सभी पाट्यक्रमों के लिए फॉर्म डेट, लास्ट डेट और फॉर्म शुल्क की डिटेल एक ही नोटिफिकेशन में दी है। अर्थात राजस्थान स्नातक डिग्री Rajasthan University BA Admission Last Date एवं स्नातकोत्तर डिग्री Rajasthan university ma admission last date की सूचना विज्ञप्ति जारी करके दी है। सभी स्टूडेंट्स जो स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पाने के लिए आवेदन करना चाहते है वे विद्यार्थी 9 नवम्बर से 24 नवंबर के मध्य फॉर्म भरकर कॉलेज में जमा करा सकते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी

Rajasthan University Online Form 2022-23

Rajasthan University Online Form 202209 November 2022
Rajasthan University Form Last Date 202207 December 2022
Apply Online FormRajasthan University Online Form
Official Notification Click Here
Official WebsiteRajasthan University Official Website

राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर्म लास्ट डेट कब है?

युनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए सभी पाट्यक्रमों के लिए आवेदन 9 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक भरें जाएंगे।

राजस्थान यूनिवर्सिटी ma फॉर्म लास्ट डेट क्या है?

राजस्थान विश्वविद्यालय ma पाट्यक्रम के लिए एडमिशन फॉर्म 24 नवंबर 2022 तक भर सकते हैं।

Leave a Comment